Credit Rajistan Royal Instagram

Rajasthan Royals vs Lucknow Super Giants Dream 11 Prediction IPL 2023: राजस्थान और लखनऊ के कप्तान की बात करें तो संजू सैमसन और केएल राहुल दोनों शानदार हैं. लखनऊ के कप्तान राहुल जो फॉर्म में थे पिछले मैच में अपना गियर बदल चुके हैं 

 

लखनऊ सुपर जायंट्स औरराजस्थान रॉयल्स मैच की ड्रीम 11 बनाने की सोच रहे हैं, तो इस बात का ख्याल रखिएगा कि कप्तान जरा सोच-समझकर चुनिएगा. कप्तान वो होना चाहिए जो खिलाड़ी प्रचंड फॉर्म में हो. लगातार रन बटोर रहा हो. ऐसा इसलिए क्योंकि जयपुर में होने वाले इस मुकाबले में किसी एक टीम की जय के साथ आपकी भी जय होनी चाहिए.

 

 

राजस्थान और लखनऊ के कप्तान की बात करें तो संजू सैमसन और केएल राहुल दोनों शानदार हैं. लखनऊ के कप्तान राहुल जो फॉर्म में थे पिछले मैच में अपना गियर बदल चुके हैं. वहीं सैमसन भी इस सीजन में खेले 5 मैचों में अच्छे खासे रन बटोर चुके हैं. लेकिन ऐसा हमारा मानना कि कप्तान उसे ही चुनें जिसने पिछले 10 मैचों में 442 रन ठोके हैं.

 

 

पिछले 10 मैचों में बटलर ने ठोके 442 रन

हम बात कर रहे हैं जॉस बटलर की, जो ना सिर्फ धाकड़ फॉर्म में हैं बल्कि हर मैच के साथ निखरते भी जा रहे हैं. पिछले 10 मैचों में उन्होंने 154 की स्ट्राइक रेट और 49.11 की औसत से 442 रन बनाए हैं. तो अब जिसके आंकड़े इतने दुरुस्त हों और परफॉर्मेन्स में कंसिस्टेंसी हो उसे कप्तान क्यों ना बनाया जाए.

 

RR vs LSG: संभावित प्लेइंग इलेवन

खैर, सिर्फ कप्तान से ही काम नहीं चलता. ड्रीम 11 बनाने के लिए बाकी 10 खिलाड़ियों की भी जरूरत होगी, लेकिन उससे पहले दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI पर गौर कर लेना जरूरी है.

 

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जॉस बटलर, संजू सैमसन ( कप्तान), शिमरोन हेटमायर, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, ध्रुव जुरेल, ट्रेंट बोल्ट, देवदत्त पडिक्कल, संदीप शर्मा, जेसन होल्डर

 

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान) , काइल मायर्स, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, मार्कस स्टॉइनिस, मार्क वुड, रवि बिश्नोई, युद्धवीर सिंह, दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी, आवेश खान

100% LikesVS
0% Dislikes
One thought on “RR vs LSG Dream 11 Prediction IPL 2023: 10 मैचों में 442 रन ठोकने वाले को चुनें कप्तान, हो जाएंगे मालामाल!”
  1. Great reporting on a current subject. I’d be curious to know more about the past events leading up to this development.

    Perhaps a follow-up piece could investigate that?

Leave a Reply