Dulhan Dance Viral Video: वायरल हो रहे इस वीडियो में दुल्हन स्टेज पर एंट्री लेते वक्त जबरदस्त डांस करती नजर आती है. वीडियो में दुल्हन की इस धुआंधार परफॉर्मेंस को लोग देखते ही रह जाते हैं.
दुल्हन ने किया ‘सैयां सुपरस्टार’ पर डांस (bride dance video)वायरल हो रहे इस वीडियो में दुल्हन स्टेज पर एंट्री लेते वक्त जबरदस्त डांस करती नजर आती है. वीडियो में दुल्हन की इस धुआंधार परफॉर्मेंस को लोग देखते ही रह जाते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन जब स्टेज पर एंट्री करती है, तो उसके आसपास कुछ महिलाएं भी खड़ी होती हैं, जो उसे कंपनी दे रही होती हैं, लेकिन तभी दुल्हन खुद बिंदास होकर ‘सैयां सुपरस्टार’ गाने पर डांस करने लग जाती है और उसकी परफॉर्मेंस शादी के माहौल में एक अलग ही हलचल मचा देती है. इस दौरान दुल्हन का जोश, डांस मूव्स और चेहरे पर खिली हुई मुस्कान हर किसी का ध्यान खींच लेते है.
यहां देखें वीडियोगजब:-
दूल्हे के साथ जमकर नाची दुल्हन, एनर्जेटिक डांस देख लोगों ने कहा- इसको रोको नहीं तो…
सनी लियोनी के गाने पर दुल्हन ने किया डांस (Bride Wedding Dance Performance)दुल्हन का यह बिंदास अंदाज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग उसकी परफॉर्मेंस की तारीफ कर रहे हैं, जबकि कुछ खूब मौज ले रहे हैं. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @Kohled_Eyes_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘मौत आ जाए पर ऐसा कॉन्फिडेंस नहीं आए.’ वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, इतना हाई लेवल का कॉन्फिडेंस किसी दुल्हन में नहीं दिखा. दूसरे यूजर ने लिखा, सबके पास कहां इतना कॉन्फिडेंस होता है. तीसरे यूजर ने लिखा, बाबा रे, ये देखने में कितना बकवास लग रहा है.
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis, pulvinar dapibus leo.